वीनस को हराकर सेरेना सेमीफाइनल में

गुरुवार, 4 सितम्बर 2008 (16:41 IST)
दो बार की चैंपियन अमेर‍िका की सेरेना विलियम्स ने बड़ी बहन वीनस विलियम्स द्वारा पेश कठिन चुनौती को 7-6, 7-6 से ध्वस्त करते हुए यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

ऑर्थर एश स्टेडियम में 23 हजार दर्शकों की उपस्थिति में खेले गए इस हाई क्वालिटी क्वार्टर फाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त सेरेना को जीत हासिल करने के लिए दो घंटे 25 मिनट तक अपनी बहन से जूझना पड़ा। सेरेना वर्ष 2002 के बाद पहली बार यहाँ सेमीफाइनल में पहुँची हैं।

आठ ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना दोनों सेटों में पिछड़ने के बावजूद कुल दस सेट प्वाइंट बचाते हुए अंतिम चार में जगह बनाने में कामयाब रहीं। उन्होंने पहले सेट में दो तथा दूसरे सेट में आठ सेट प्वाइंट बचाए।

वीनस ने पहले सेट में ग्राउंडस्ट्रोक्स की झड़ी लगाते हुए तीसरे गेम में सेरेना की सर्विस तोड़कर बढ़त हासिल कर ली थी। लेकिन 5-4 के स्कोर पर वह अपनी सर्विस गँवा बैठीं और सेरेना सेट को टाइब्रेकर में ले जाने में कामयाब रही।

टाइब्रेकर में भी वीनस ने 6-4 की बढ़त हासिल कर ली थी। लेकिन सेरेना ने जोरदार वापसी करते हुए 66 मिनट में पहला सेट अपने नाम कर लिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें