शॉटगन : संधू और सोढ़ी शिविर में भाग लेंगे

शनिवार, 3 मई 2014 (17:07 IST)
FILE
नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय शॉटगन टीम में जगह बनाने की मुहिम के तहत मानवजीत सिंह संधू और रंजन सोढ़ी अलमांटी में होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप से पहले यहां लगने वाले कोचिंग शिविर में अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देंगे। इस विश्व कप के बाद ही राष्ट्रमंडल खेलों की टीम चुनी जाएगी।

पिछले महीने अमेरिका के टस्कन में विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाले संधू और सोढ़ी उन 14 शॉटगन निशानेबाजों में शामिल होंगे, जो 7 से 18 मई तक कर्णी सिंह रेंज में शिविर में भाग लेंगे। शगुन चौधरी और श्रेयसी सिंह भी अन्य के साथ महिला वर्ग में शिविर में भाग लेंगी।

अफगानिस्तान में होने वाले विश्व कप के बाद निशानेबाजों को उनके औसत स्कोर के आधार पर चुना जाएगा, जो उनके पिछले 6 प्रदर्शन को देखने के बाद निकाला जाएगा।

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ म्युनिख में होने वाले विश्व कप के लिए राइफल, पिस्टल और शॉटगन निशानेबाजों के लिए जून में शिविर आयोजित करेगा।

पिस्टल एवं राइफल शिविर 20 मई से 2 जून तक जबकि शॉटगन निशानेबाजों के लिए शिविर 26 मई से 2 जून तक चलेगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें