भारत की सात सदस्यीय मुक्केबाजी टीम श्रीलंका में होने वाले टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए शुक्रवार को रवाना होगी।
भारतीय टीम में तीन महिला और चार पुरुष मुक्केबाज शामिल हैं। इस मुकाबले का आयोजन श्रीलंका एमेच्योर मुक्केबाजी संघ ने किया है। यह शनिवार को कोलंबो में होगा। भारतीय एमेच्योर मुक्केबाजी महासंघ ने इसमें युवा मुक्केबाजों को उतारने का फैसला किया है।
टीम इस प्रकार है: (महिला) पूजा टोकस (48 किग्रा), शविंदर कौर सिद्धू (51 किग्रा) और प्रिया (54 किग्रा)। (पुरुष) अमित (49 किग्रा), सिलाम्बरासन अनबाझगन (52 किग्रा), अभय सिंह (56 किग्रा) और सुनील (60 किग्रा)। (भाषा)