नई दिल्ली। भारत की ओलंपिक कांस्य पदकधारी शटलर साइना नेहवाल गुरुवार को जारी बैडमिंटन विश्व महासंघ रैंकिंग में एक पायदान खिसककर नौंवें स्थान पर पहुंच गई हैं जबकि पीवी सिंधु ने अपना 11वां स्थान बरकरार रखा है।
साइना की खराब फार्म जारी है, उसे पिछले हफ्ते मलेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर के दूसरे राउंड में हार का सामना करना पड़ा था जिसका असर उसकी रैंकिंग पर पड़ा।
साइना पिछले साल एक भी एकल मैच नहीं जीत सकी थी, उनकी जगह जर्मनी की जुलियन शेंक ने ले ली है। हैदराबाद की यह 23 वर्षीय इस समय इंडिया ग्रां प्री गोल्ड में खेल रही है और वह टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर एक बार फिर रैंकिंग में छलांग लगाना चाहेगी।
विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदकधारी सिंधू भी हालांकि मलेशियाई ओपन के दूसरे राउंड में हार गई थीं लेकिन वह अपना 11वीं रैंकिंग का स्थान बरकरार रखने में सफल रहीं।
वहीं शीर्ष पुरूष शटलर पी कश्यप दो पायदान के फायदे से 18वें जबकि मुंबई के अजय जयराम एक पायदान के लाभ से 21वें स्थान पर पहुंच गए। और कोई भी भारतीय पुरुषों, महिलाओं या मिश्रित युगल रैंकिंग में शीर्ष 25 में शामिल नहीं है। (भाषा)