साइना नेहवाल सातवें स्थान पर

गुरुवार, 3 जुलाई 2014 (18:46 IST)
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर सीरीज खिताबी जीत से शीर्ष भारतीय शटलर साइना नेहवाल गुरुवार को जारी ताजा विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में एक पायदान के सुधार से 7वें स्थान पर पहुंच गई हैं जबकि पीवी सिंधु इसी टूर्नामेंट में लचर प्रदर्शन के कारण शीर्ष 10 से बाहर हो गईं।

भारत की ओलंपिक कांस्य पदकधारी शटलर साइना ने जहां ट्रॉफी अपने नाम की थी, वहीं हमवतन सिंधु का अभियान ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज के क्वार्टर फाइनल में खत्म हो गया था। सिंधु अपने खराब प्रदर्शन से 11वें स्थान पर खिसक गईं।

महिला एकल तालिका में शीर्ष के आधे हिस्से में कोई बदलाव नहीं हुआ है जिसमें चीन की लि जुरेई, शिजियान वांग और यिहान वांग क्रमश: शीर्ष 3 स्थान पर बनी हुई हैं।

थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन दक्षिण कोरिया की जि हुन सुंग के बाद 5वें स्थान पर हैं। पुरुष वर्ग में पारुपल्ली कश्यप एक पायदान के नुकसान से 21वें स्थान पर काबिज सर्वश्रेष्ठ भारतीय शटलर हैं। पुरुष एकल सूची में ली चोंग वेई की बादशाहत कायम है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें