साइना-सिंधू के प्रदर्शन से भारत क्वार्टर फाइनल में

शनिवार, 20 सितम्बर 2014 (13:42 IST)
इंचियोन। स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और पीवी सिंधू ने अपनी-अपनी प्रतिद्वंद्वियों को सीधे गेम में हराया जिससे भारत ने एशियाई खेलों की बैडमिंटन स्पर्धा के महिला टीम वर्ग में मकाउ चीन को 3-0 से हराकर कवार्टर फाइनल में जगह बनाई।

भारत ने पूरे मुकाबले के दौरान विरोधी टीम पर दबाव बनाए रखा और डेढ़ घंटे के भीतर जीत दर्ज की। सबसे पहले कोर्ट पर उतरी साइना ने किट लेंग वोंग को सिर्फ 21 मिनट में 21-6, 21-4 से हराया। बेहतरीन फार्म में चल रही सिंधू ने इसके बाद टेंग लोक यू को 21-8, 21-9 से शिकस्त दी।

ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली सिंधू ने सिर्फ 24 मिनट में मुकाबला अपने नाम किया। युगल मुकाबले में एन सिक्की रेड्डी और प्रादन्या गाडरे ने कड़े मुकाबले में झीबो झांग और रोंग वांग को 32 मिनट में 21-16, 21-17 से हराकर भारत की जीत सुनिश्चित की। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें