सानिया और चुआंग सेमीफाइनल में

गुरुवार, 2 अप्रैल 2009 (18:24 IST)
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और चीनी ताइपै की उनकी जोड़ीदार चुआंग चिया जुंग ने अपना स्वप्निल अभियान जारी रखते हुए 45 लाख डॉलर इनामी सोनी एरिक्सन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

उलटफेर भरे दिन में सानिया और चुआंग ने भी अपनी जीवंत उपस्थिति दर्ज कराई तथा अनाबेल मेडिना गारिगेज और वर्जीनिया रूआनो पास्कल की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-3, 7-6 से हराया।

सानिया और चुआंग सेमीफाइनल में वेटा पेश्के और लिसा रेमंड तथा राकेल कोप्स जोन्स और अबिजेल स्पीयर्स के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल मैच के विजेता से भिड़ेंगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें