सानिया के जोड़ीदार सहर होंगे

गुरुवार, 21 जून 2007 (20:07 IST)
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा प्रतिष्ठित विम्बलडन टूर्नामेंट के युगल में इसाइल की सहर पीर से जोड़ी बनाएँगी।

सानिया और पीर की जोड़ी को विम्बलडन के महिला युगल में 16वीं वरीयता दी गई है।

सानिया ने फेंच ओपन में इवा बिरनेरोवा के साथ जोड़ी बनाई थी, लेकिन उन्हें पहले दौर में ही लिसा रेमंड और सामंटा स्टोसुर से हार का सामना करना पड़ा। इन दोनों को विम्बलडन के महिला युगल में पहली वरीयता दी गई है।

इस बीच लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के उनके जोड़ीदार मार्टिन डैम को पुरुष युगल में पाँचवीं वरीयता जबकि महेश भूपति और चेक गणराज्य के रादेक स्टीपनेक की जोड़ी को 11वीं वरीयता दी गई है।

साल की तीसरी ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता विम्बलडन सोमवार से शुरू होगी और इसके ड्रॉ शुक्रवार को डाले जाएँगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें