Kho Kho World Cup 2025 : भारत की मेजबानी में अगले महीने आयोजित होने वाले पहले खो-खो विश्व कप को लेकर अत्यधिक रुचि के कारण भाग लेने वाली टीमों की संख्या में बढ़ोतरी की है। भारतीय खो-खो महासंघ (KKFI) ने सोमवार को बताया कि इस विश्व कप के पुरुष और महिला वर्ग में पहले 16-16 टीमों को भाग लेना था लेकिन दिल्ली और नोएडा में 13 से 19 जनवरी तक आयोजित होने वाले टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग में अब 21 और महिला वर्ग में 20 टीमें भाग लेंगी।
इस विश्व कप में एशिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, यूरोप और ओशिनिया महाद्वीपों के देश चुनौती पेश करेंगे।
Kho Kho Goes Global
Mr. Sudhanshu Mittal, Pres. of the Kho Kho Federation of India, celebrates #KhoKho's global rise!
केकेएफआई के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, हम विदेशी प्रतिनिधियों की सुविधाओं को ध्यान में रख रहे हैं। हमने अपने मेहमानों के लिए उनकी आहार संबंधी जरूरतों के मुताबिक योजना तैयार की है। हम उन्हें आहार, रहने और परिवहन सुविधाएं भी प्रदान कर रहे हैं, ताकि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े। यहां रहने के दौरान कोई भी समस्या नहीं होगी।
उन्होंने कहा, हमने नतीजों के इतर सभी देशों के लिए टूर्नामेंट के अंत तक यहां रूकने का प्रावधान किया है। (भाषा)