38 वर्ष की सेरेना पिछले दो साल में फ्लशिंग मीडोज पर उपविजेता रही है। अमेरिकी ओपन सत्र का चौथा और आखिरी ग्रैंडस्लैम होता है। यह कोरोनावायरस महामारी के कारण 31 अगस्त से 13 सितंबर के बीच दर्शकों के बिना खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई ओपन फरवरी में खत्म हो गया था। इसके बाद फ्रेंच ओपन स्थगित कर दिया गया और विम्बलडन रद्द हो गया। (भाषा)