खिलाड़ी सब जूनियर, जूनियर और सीनियर की स्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे हैं। इसका आयोजन दिल्ली एमेच्योर वुशू एसोसिएशन ने किया है। प्रतियोगिता का उद्धघाटन भारतीय ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष और दिल्ली ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष कुलदीप वत्स ने गुरुवार को किया।
दिल्ली ताइक्वांडो संघ के महासचिव हर्ष प्रिय और एशियाई फ्लोरबाल के उपाध्यक्ष अतुल गुप्ता इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। प्रतियोगिता के उद्धघाटन समारोह में दिल्ली, सीआरपीएफ और एयरफोर्स के खिलाड़ियों ने वुशू ,ताइक्वांडो, कराटे, योग और बॉडी बिल्डिंग का प्रदर्शन किया।