ग्वांग्झू (दक्षिण कोरिया)। 18वें फिना विश्व तैराकी चैंपियनशिप के मेज़बान शहर दक्षिण कोरिया के ग्वांग्झू में एक नाइट क्लब में छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया, जहां 2 स्थानीय नागरिकों की मौत हो गई, जबकि चैंपियनशिप में हिस्सा लेने आए 8 अंतरराष्ट्रीय एथलीट जख्मी हो गए हैं।
दक्षिण पश्चिम शहर ग्वांग्झू में इस समय विश्व तैराकी चैंपियनशिप चल रही है। यहां स्थित एक नाइट क्लब में स्थानीय समयानुसार रात के करीब ढाई बजे ज़मीन से करीब 2.5 मीटर ऊंचा मचान गिरने से बड़ा हादसा हो गया। क्लब में मौजूद 2 स्थानीय नागरिकों की इस हादसे में मौत हो गई, जिनकी पहचान चोई और ओह के रूप में हुई है, जबकि यहां मौजूद 9 एथलीट घायल हो गए।
ग्झू फायर एंड सेफ्टी मुख्यालय ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि शहर में विश्व तैराकी चैंपियनशिप में हिस्सा लेने आए 9 एथलीट जिनमें 6 महिलाएं थीं, क्लब में मौजूद थे जिनमें से 8 घायल हो गए। इन एथलीटों में 4 अमेरिका, 2 न्यूजीलैंड, एक हॉलैंड और एक-एक इटली तथा ब्राजील से हैं।
उन्होंने बताया कि इनमें ब्राजील के एथलीट के अलावा अन्य सभी एथलीट वॉटर पोलो खिलाड़ी हैं। हालांकि इन खिलाड़ियों को गंभीर चोटें नहीं आई हैं, लेकिन ये हादसे में घायल हुए हैं और इनका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।