पहलवानों के लिए 'आधार कार्ड' अनिवार्य

बुधवार, 14 मार्च 2018 (00:11 IST)
नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ ने हर स्तर पर पहलवानों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है। अखिल भारतीय खेल परिषद के अध्यक्ष प्रो विजय कुमार मल्होत्रा ने कुश्ती महासंघ के इस फैसले की सराहना की है, जिससे उम्र की धोखाधड़ी को रोकने में मदद मिलेगी।


कुश्ती महासंघ ने सब जूनियर, जूनियर और सीनियर स्तर पर कुश्ती प्रतियोगिताओं और राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा लेने वाले पहलवानों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है, ताकि खेलों में बढ़ती उम्र की धोखाधड़ी को रोका जा सके।

प्रो मल्होत्रा ने इस फैसले की सराहना करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ियों का उनके संबंधित राष्ट्रीय खेल महासंघों में पंजीकरण उनके आधार कार्ड के आधार पर अनिवार्य कर दिया जाए, इससे खिलाड़ियों का बिना उचित प्रक्रिया के दूसरे राज्यों में बार-बार पलायन रोकने में भी मदद मिलेगी।

उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि भारतीय खेल प्राधिकरण साई के स्पोर्ट्स हॉस्टल और अकादमियों में प्रवेश आधार कार्ड से जोड़कर ही करें। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी