पूर्व जूनियर वेल्टरवेट चैंपियन आरोन प्रियोर का निधन

सोमवार, 10 अक्टूबर 2016 (12:23 IST)
लॉस एंजिल्स। मुक्केबाजी हाल ऑफ फेम में शामिल आरोन प्रियोर का रविवार को 60 बरस की उम्र में निधन हो गया। वे लंबे समय से हृदय संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे। प्रियोर को निकारागुआ के एलेक्स आरग्युलो के साथ मुकाबलों के लिए जाना जाता है।
 
प्रियोर की पत्नी फ्रेंकी ने ओहियो के सिनसिनाटी के समीप अपने घर से बयान जारी करके कहा कि हमारा दिल टूट गया है और दुख के साथ घोषणा करते हैं कि हमारे प्रिय आरोन का परिवार की मौजूदगी में घर में सुबह 5 बजकर 57 मिनट पर निधन हो गया। 
 
उन्होंने कहा कि दुनियाभर में उन्हें 'द हाक' के नाम से जाना जाता था लेकिन हमारे परिवार के लिए वे प्यारे पति, पिता, दादा, भाई, चाचा और मित्र थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें