अभिजीत ने अल एन क्लासिक में राजपारा को हराया

रविवार, 21 दिसंबर 2014 (22:42 IST)
अल एन (यूएई)। गत चैम्पियन ग्रैंडमास्टर अभिजीत गुप्ता ने वापसी करते हुए तीसरे अल एन क्लासिक शतरंज टूर्नामेंट के तीसरे दौर में हमवतन अंकित राजपारा को हराया।
 
दूसरे दौर में किर्गिस्तान के सेमेतेय टोगोनटेगिन के साथ ड्रॉ खेलने वाले अभिजीत ने राजपारा की गलतियों का फायदा उठाते हुए जीत दर्ज की।
 
इस जीत के बाद गुप्ता 2.5 अंक के साथ संयुक्त आठवें स्थान पर चल रहे हैं। सात खिलाड़ी संभावित तीन में से तीन अंक जुटाकर शीर्ष पर चल रहे हैं।
 
टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे दूसरे सबसे अधिक रैंकिंग वाले खिलाड़ी ग्रैंड मास्टर विदित गुजराती ने हमवतन सहज ग्रोवर के साथ ड्रॉ खेला। गुजराती और ग्रोवर दोनों के 2-5 अंक हैं। टूर्नामेंट में अभी छह दौर का खेल और बाकी है।
 
अपने दूसरे ग्रैंड मास्टर नार्म पर नजरें टिकाए बैठे शारदुल गगारे ने दूसरे दौर में रोमानिया के ग्रैंड मास्टर कोंसटेनटिन लुपुलेस्क्यू को हराने के बाद तीसरे दौर में उक्रेन के ग्रैंड मास्टर व्लादिमीर अनिसचुक से ड्रॉ खेला। उनके भी तीन बाजियों में 2.5 अंक हैं। दीप सेनगुप्ता भी ईरान के अमीन नासरी को हराने के बाद संयुक्त आठवें स्थान पर चल रहे हैं।
 
युरी क्रिवोरूचेको, युरी कुजुकोव और मिखाइलो ओलेकिसिएंको की तिकड़ी के अलावा बेलारूस के उल्वी बजरानी और सर्जेई जिगाल्को तथा जार्जिया के गियोज निगालाद्जे और आर्मेनिया के टिग्रान पेत्रोसियान संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं। (भाषा) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें