चेक गणराज्य में चल रहे टूर्नामेंट में गुप्ता ने 6 में से 5-5 अंक बना लिए थे। आखिरी 3 दौर में वे डेढ़ अंक ही बना सके और 9 में से 7 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहे। 4 खिलाड़ियों के उनके समान अंक थे लेकिन बेहतर टाइब्रेक स्कोर के कारण वे दूसरे स्थान पर रहे। चेक गणराज्य के जान क्रेज्की ने लगातार 7 बाजियां जीतकर खिताब अपने नाम किया।