बिंद्रा, नारंग ISSF के फाइनल में पहुंचने में नाकाम

गुरुवार, 14 मई 2015 (19:22 IST)
नई दिल्ली। ओलंपिक पदक विजेता अभिनव बिंद्रा और गगन नारंग अमेरिका के फोर्ट बेनिंग में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप के पहले दिन पुरुषों की 10 मीटर एयर रायफल प्रतिस्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहे जबकि जीतू राय 50 मीटर पिस्तौल के क्वालीफिकेशन राउंड में आगे बढ़ने में सफल रहे।
2008 के बीजिंग ओलंपिक में व्यक्तिगत स्पर्धा में देश का अब तक का एकमात्र स्वर्ण पदक जीतने वाले बिंद्रा 624.6 के स्कोर के बाद क्वालीफाइंग राउंड में 15वें स्थान पर रहे। जबकि संजीव राजपूत और नारंग 623 और 622.9 के स्कोर के साथ क्रमश: 25वें और 26वें स्थान पर रहे। बिंद्रा दक्षिण कोरिया के चांगवोन शहर में पिछले महीने हुए सत्र के पहले रायफल-पिस्टल विश्व कप में 46वें स्थान पर रहे थे।
 
पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में जीतू राय, प्रकाश नन्जप्पा और ओम प्रकाश तीनों एलीमिनेशन राउंड से आगे बढ़ने में सफल रहे और शुक्रवार को फाइनल में जगह बनाने के लिए खेलेंगे। प्रकाश खास तौर पर अच्छी लय में थे। उन्होंने 566 के स्कोर के साथ एलीमिनेशन रिले राउंड में तीसरा स्थान हासिल किया।
 
महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में अनीसा सैयद, अनु राज सिंह और राही सरनोबत फाइनल राउंड में जगह बनाने में नाकाम रहीं। अनीसा 577 के स्कोर के साथ 20वें स्थान पर रहीं। अनु राज 576 के स्कोर के साथ 22वें और राही 575 के स्कोर के साथ 29वें स्थान पर रहीं। फोर्ट बेनिंग में कम से कम 24 ओलंपिक कोटा स्थान तय होंगे। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें