अदिति, ज्योति और परनीत की भारतीय जोड़ी शुरुआत में दो अंकों से पीछे चल रही थी, लेकिन दूसरे छोर के छठे तीर में चीनी ताइपे के 7-प्वाइंटर ने भारत को बढ़त दिला दी। फिर, अंतिम छोर तक स्कोर 171-171 रहा और भारत ने अंत मे चीनी ताइपे को एक अंक से हराकर स्वर्ण पदक मैच जीत लिया।ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति गोपीचंद स्वामी और परनीत कौर की महिला टीम ने यी सुआन चेन, आई जु हुआंग और लु यून वांड की चीनी ताइपे टीम को कड़े मुक़ाबले में 230-229 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।(एजेंसी)GOLD RUSH
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) October 5, 2023
The trio of Ojas Deotale, @archer_abhishek, and @PrathmeshJawkar struck GOLD for #TeamIndia in Archery - Mens Team Compound #SonySportsNetwork #AsianGames #Cheer4India #Archery #Hangzhou2022 | @Media_SAI pic.twitter.com/1H4x5z0wrn
On day 12 of the 19th Asian Games, India has a hat trick of gold medals already
Congratulations #TeamIndia #SonySportsNetwork #AsianGames #Cheer4India #Archery #Hangzhou2022 | @Media_SAI pic.twitter.com/akSoygR5Fb