टूर्नामेंट का ड्रॉ गुरुवार को निकाला गया। ड्रॉ के बाद शरत ने कहा, यदि मैं ग्रुप में दूसरे स्थान पर भी रहता हूं तो भी मुझे सेमीफाइनल में जगह बनाने का भरोसा है। इस टूर्नामेंट में 9वीं वरीयता प्राप्त शरत विश्व रैंकिंग में 47वें स्थान पर हैं।
शरत के ग्रुप में दूसरी सीड जापान के जुन मिजुतानी, कोरिया के ली संगसु और चीन के लीन गाओयुन शामिल हैं। गाओयुन को सातवीं वरीयता प्राप्त है। शरत का पहला मुक़ाबला कोरियाई खिलाड़ी से होना है जिन्हे वह कुछ अवसरों पर हरा चुके हैं।