AFC ने मई-जून में होने वाले फुटबॉल मैचों और प्रतियोगिताओं को भी स्थगित किया
मंगलवार, 14 अप्रैल 2020 (19:27 IST)
नई दिल्ली। एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने मंगलवार को कोविड-19 महामारी के कारण मई और जून में होने वाले अपने सभी मैचों और प्रतियोगिताओं को आगामी नोटिस तक स्थगित करने का फैसला किया।
एएफसी ने इससे पहले मार्च और अप्रैल में होने वाले फुटबॉल मैचों को स्थगित करने की घोषणा की थी।
एएफसी ने बयान में कहा, ‘कई सरकारों ने बचाव के उपाय और यात्रा प्रतिबंध बरकरार रखे हैं और इसलिए एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने आज मई और जून में होने वाले अपने सभी मैचों और प्रतियोगिताओं को आगामी नोटिस तक स्थगित करने का फैसला किया।’
कोविड-19 महामारी के कारण विश्व भर में एक लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 20 लाख से अधिक लोग इस घातक बीमारी से संक्रमित हैं। (भाषा)