विश्व चैम्पियन गुकेश से हार के बाद बोले कार्लसन, अब शतरंज में मजा नहीं आ रहा!

WD Sports Desk

शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 (13:37 IST)
विश्व चैम्पियन डी गुकेश (Gukesh D) के खिलाफ लगातार दूसरी हार के बाद दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen) ने कहा कि उन्हें अब शतरंज (Chess) खेलने में मजा नहीं आ रहा है। भारत के 19 वर्ष के ग्रैंडमास्टर गुकेश ने पूर्व विश्व चैम्पियन को सुपर युनाइटेड रैपिड और ब्लिट्ज (2025 SuperUnited Rapid & Blitz) टूर्नामेंट के रैपिड वर्ग में हराया। इससे पहले नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट (Norway Chess Tournament) में उन्होंने क्लासिकल प्रारूप में मात दी थी।


ALSO READ: Asia Cup के लिए पाक को अभी तक नहीं मिला बुलावा, सरकार ने खबरों का किया खंडन


 
कार्लसन ने हार के बाद ‘टेक टेक टेक’ से कहा ,‘‘ ईमानदारी से कहूं तो मुझे अब शतरंज खेलने में मजा नहीं आ रहा है। जब मैं खेल रहा हूं तो कोई प्रवाह नहीं लग रहा। मेरा खेल लगातार खराब हो रहा है।’’
 
उन्होंने गुकेश के बारे में कहा ,‘‘वह शानदार खेल रहा है। अभी टूर्नामेंट काफी लंबा है लेकिन लगातार पांच मैच जीतना कोई छोटी बात नहीं है।’’ (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी