'एआईएफएफ यूथ कप' में भाग लेंगे अमेरिका समेत 5 देश

सोमवार, 2 मई 2016 (19:31 IST)
नई दिल्ली। मेजबान भारत सहित पांच देश 15 मई से गोवा में होने वाले एआईएफएफ अंडर-16 यूथ कप में भाग लेंगे जिसका आयोजन अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ अगले साल होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप की तैयारियों को ध्यान में रखकर कर रहा है। 
 
भारत में पहली बार इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भारत के अलावा संयुक्त राज्य अमेरिका, कोरिया, तंजानिया और मलेशिया की टीमें भी हिस्सा लेंगी। सभी पांच टीमें राउंड रोबिन आधार पर एक दूसरे से भिड़ेंगीं और चोटी पर पहुंचने वाली दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगीं। सभी मैच गोवा के तिलक मैदान पर खेले जाएंगे। 
 
एआईएफएफ महासचिव कुशल दास ने कहा, एआईएफएफ यूथ कप का एकमात्र उद्देश्य अंडर-17 विश्व कप की तैयारियों को आगे बढ़ाना है। एआईएफएफ ने पिछले कुछ महीनों में टीम के लिए कई विदेशी दौरे आयोजित किए और हम आगे भी ऐसा करेंगे। इस टूर्नामेंट से हमें यह पता करने में मदद मिलेगी कि हमें सुधार करने के लिए  क्या करने की जरूरत है। 
 
गोवा में 15 सितंबर से दो अक्‍टूबर तक एएफसी अंडर-16 फाइनल्स खेले जाएंगे जिसके ड्रॉ 26 मई को डाले जाएंगे। एआईएफएफ यूथ कप का पहला मैच 15 मई को अमेरिका और तंजानिया के बीच खेला जाएगा, जबकि इसी दिन बाद में भारत का सामना मलेशिया से होगा। भारत इसके बाद 17 मई को तंजानिया, 19 मई को अमेरिका और 23 मई को कोरिया से भिड़ेगा। फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें