24 साल के युवा स्ट्राइकर मनदीप सिंह की हैट्रिक की मदद से भारत ने बुधवार को अपने चौथे राउंड रॉबिन मुकाबले में कनाडा को 7-3 से हराकर फाइनल में जगह पक्की की, जहां 5 बार की चैंपियन टीम का सामना कोरिया से होगा।
मनदीप ने कहा कि हमने एक टीम के तौर पर सुधार करने की कोशिश की है। अग्रिम पंक्ति का खिलाड़ी होने के कारण मैंने विरोधी खेमे को भेदने, लक्ष्य पर निशाना साधने और फिर गेंद पर तुरंत अपनी पकड़ बनाने पर ध्यान दिया है। हम अगले 2 मैचों में भी अगर ऐसा करने में सफल रहे तो फिर मैं स्वर्ण जीतने को लेकर आश्वस्त हू्ं।
उन्होंने पोलैंड के खिलाफ टीम के अंतिम राउंड रॉबिन मैच के बारे में कहा कि हमारे लिए अब तक यह टूर्नामेंट अच्छा रहा जिससे 4 मैचों में हमारे 10 अंक हैं, लेकिन हम पूरे 12 अंक के साथ फाइनल में जाना चाहेंगे। भारत और कोरिया दोनों ने 10 अंक के साथ फाइनल में जगह पक्की कर ली। दोनों टीमों ने 24 को लीग चरण में 1-1 से ड्रॉ खेला था।
पंजाब के इस खिलाड़ी ने कहा कि हम जानते हैं कि कोरिया एक मजबूत टीम है, लेकिन हम अपने खेल में किसी भी खामी को कम करने के लिए सब कुछ कर रहे हैं। यह 2019 में हमारा पहला फाइनल होगा और हम कोरिया का सामना करने के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं। (भाषा)