प्रो मुक्केबाजी में जलवा दिखाएंगे अखिल और जितेन्द्र

शनिवार, 18 फ़रवरी 2017 (18:58 IST)
नई दिल्ली। देश के स्टार मुक्केबाज और ओलंपिक के क्वार्टर फाइनलिस्ट रहे चुके अखिल कुमार और जितेन्द्र कुमार आगामी 1 अप्रैल को मुंबई में प्रो मुक्केबाजी में कदम रखेंगे। 
अखिल और जितेन्द्र ने शनिवार को ऐलान किया कि वे प्रो मुक्केबाजी में कदम रखने जा रहे हैं। अखिल और जितेन्द्र 1 अप्रैल को मुंबई में उस दिन प्रो मुक्केबाजी में पदार्पण करेंगे, जब विजेन्दर सिंह चीन के डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट चैंपियन जुल्पिकार मैमातियाली के खिलाफ अपने खिताब का बचाव करने उतरेंगे। 
 
दिलचस्प बात है कि विजेन्दर, अखिल और जितेन्द्र 2008 के बीजिंग ओलंपिक में एकसाथ उतरे थे और उसके 9 साल बाद जाकर तीनों मुक्केबाज फिर एकसाथ रिंग में उतरेंगे। भारत में प्रो मुक्केबाजी को प्रमोट कर रहे आईओएस बॉक्सिंग प्रमोशंस ने अखिल और जितेन्द्र के साथ प्रोफेशनल मुक्केबाजी के लिए करार किया है। 
 
अखिल और जितेन्द्र दोनों हरियाणा पुलिस में उपाधीक्षक हैं और दोनों को प्रोफेशनल बनने के लिए अपने विभाग से अनुमति मिल चुकी है। दोनों मुक्केबाजों के प्रतिद्वंद्वियों की घोषणा अगले कुछ समय में की जाएगी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें