भारत पहुंचे एलेसांद्रो डेल पियारो

गुरुवार, 18 सितम्बर 2014 (21:34 IST)
नई दिल्ली। दिग्गज खिलाड़ी और इंडियन सुपर लीग के सबसे बड़े आकर्षण एलेसांद्रो डेल पियारो इस फुटबॉल लीग के आगामी टूर्नामेंट के लिए गुरुवार को दिल्ली पहुंचे।
 
यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचने के तुरंत बाद 2006 का इटली का विश्व विजेता और यूवेंटस का यह महान खिलाड़ी दिल्ली डाइनामोज के अपने साथी खिलाड़ियों से मिलने सीधे ट्रेनिंग मैदान पर पहुंचा। उन्होंने हल्के भूरे रंग का सूट और आसमानी कमीज पहन रखी थी।
 
यह 39 वर्षीय खिलाड़ी इस फ्रेंचाइजी आधारित टूर्नामेंट में दिल्ली डाइनामोज के मार्की खिलाड़ी के रूप में खेलेगा।

टर्मिनल थ्री में विमान के उतरने के कुछ देर बाद डेल पियारो ने कहा कि मैं ट्रेनिंग शुरू करना चाहता हूं और अपने कोच, टीम के साथियों, स्टाफ और इससे जुड़े बाकी सभी लोगों से मिलने को बेताब हूं। मैं भारत आकर काफी रोमांचित हूं। 
 
उन्होंने अपने ट्विटर पेज पर लिखा कि अभी नई दिल्ली पहुंचा हूं। मैं नई शुरुआत के लिए अच्छी तरह तैयार हूं। दिल्ली की टीम ने ट्वीट किया कि डेल पियारो हवाई अड्डे से सीखे ट्रेनिंग मैदान पहुंचकर टीम के साथ जुड़े। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें