48 वर्षीय सेफेरिन ने हॉलैंड के माइकल वैन प्राग को 42 मतों से हराकर जीत अपने नाम की। प्राग को केवल 13 वोट ही मिले। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) के पूर्व प्रमुख सैफ ब्लैटर के साथ ही भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे फ्रांस के प्लातिनी ने मई में ही यूईएफए प्रमुख पद से इस्तीफे की घोषणा कर दी थी। फीफा ने प्लातिनी पर 4 वर्ष का निलंबन लगाया है।
सेफेरिन यूईएफए की कार्यकारी समिति के भी सदस्य नहीं हैं और अपने देश के बाहर उनकी ज्यादा लोकप्रियता नहीं है। उन्होंने जून में ही यूरोपियन फुटबॉल प्रमुख के पद के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश की थी, जहां उनके सामने प्राग के अलावा और कोई चुनौती का सामना नहीं करना पड़ा।
सेफेरिन ने कहा कि मैं कोई शोमैन नहीं हूं और न ही मेरे अंदर अहम है। मैं कोई ऐसे वादे करने में विश्वास नहीं रखता, जो पूरे नहीं किए जा सकें। यूईएफए अध्यक्ष के चुनाव में 55 सदस्य संघों ने हिस्सा लिया। (वार्ता)