मुम्बई व रॉयल क्लब के मध्य गौड़ फुटबॉल का फाइनल

बुधवार, 10 फ़रवरी 2016 (21:38 IST)
इन्दौर। शास्त्री क्लब व संस्था महांकाल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित लक्ष्मणसिंह गौड़ स्मृति अ.भा. फुटबॉल स्पर्धा का खिताबी मुकाबला गुरुवार को दोपहर 3 बजे सेन्ट्रल बैंक मुम्बई व रॉयल क्लब महू के मध्य खेला जाएगा। सेमीफाइनल में मुंबई ने बीईजी पुणे को सडनडेथ में और रॉयल क्लब ने सिटी इलेवन नीमच को 2-1 से हराया। 
नूतन स्कूल मैदान पर हजारों दर्शकों के समक्ष आज खेले गए पहले सेमीफाइनल में सेन्ट्रल बैंक मुम्बई व बीईजी पुणे ने मैच की शुरूआत से ही दमदार प्रदर्शन किया। पुणे ने पहले हाफ में कई शानदार मूव बनाए लेकिन वह कई करीबी मौके चुक गई। पहला हाफ गोलरहित रहा। दूसरे हाफ में मुम्बई का पलड़ा भारी नजर आ रहा था। 
 
हालांकि समय-समय पर पुणे ने भी पलटवार किए लेकिन दोनों ही टीमें रक्षापंक्ति को भेदने में नाकाम रही और यह मुकाबला निर्धारित समय तक बिना गोल किए ही समाप्त हो गया। नतीजे के लिए टाईब्रेकर का सहारा लेना पड़ा जिसमें भी दोनों टीमें 4-4 की बराबरी पर थी। अंततः सडनडेथ में बाजी मुम्बई के पक्ष में 7-6 से आई। 
 
दूसरा सेमीफाइनल सिटी इलेवन नीमच व महू की स्थानीय टीम रॉयल क्लब के मध्य खेला गया। लगातार उलटफेर कर कई दिग्गज टीमों को मात देकर यहां तक पहुंची रॉयल क्लब ने इस मुकाबले में भी अपना जलवा कायम रखा और नीमच पर मैच की शुरूआत से ही हावी हो गई। मैच के 22वें मिनट में विनीत यादव ने गोलकीपर को चकमा देते हुए गेंद को जालियों में समा दिया और रॉयल क्लब को 1-0 की बढ़त दिला दी।
 
मध्यांतर तक यही स्कोर रहा। मध्यांतर के बाद भी महू की टीम ने उच्चस्तर के खेल को जारी रखा और 60वें मिनट में कीर्ति तिवारी ने गोल दागकर रॉयल क्लब की बढ़त को 2-0 कर दिया। हालांकि नीमच की ओर से जावेद ने 65वें मिनट में गोल दागकर मैच में रोचकता ला दी थी लेकिन रैफरी की आखिरी सिटी बजने तक रॉयल क्लब के समक्ष बाजी 2-1 से आ गई थी। 
 
मुकाबलों के दौरान एमआईसी सदस्य दिलीप शर्मा, पार्षद चिंटू चौकसे, श्रीमती लक्ष्मी हेमंत, एडवोकेट अश्विनी अध्यारू व राजू भदौरिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। स्वागत जसराज मेहता, प्रकाश जोशी, मनोज मीणा, ओम पाणेरी, राघवेन्द्र ठाकुर, माणक नागर, अलंकार रायकवार, डैनी हथुनिया, अरूण चैधरी, सोनू यादव, राहुल व्यास, राजेश जोशी, इकरार कुरैशी व सोनू पांचाल ने किया। 
 
खिलाड़ियों पर होगी पुरस्कारों की बौछार : स्पर्धा संयोजक जसराज मेहता ने बताया कि फाइनल की विजेता टीम को 101111 तथा उपविजेता को 51111 रुपए की नकद राशि के साथ आकर्षक ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। लगभग एक लाख रुपएके व्यक्तिगत पुरस्कार भी बांटे जाएंगे। 
 
पहले चरण में क्वालीफाई करने वाली चारों टीमों को भी 25-25 हजार प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किए जाएंगे। पुरस्कार वितरण परिवहन व शहर के प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह, शिक्षा राज्यमंत्री दीपक जोशी, महापौर श्रीमती मालिनी गौड़, म.प्र. ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रमेश मेंदोला, पूर्व सांसद सज्जनसिंह वर्मा, विधायक सुदर्शन गुप्ता, राजेश सोनकर के आतिथ्य में वितरित किए जाएंगे।  

वेबदुनिया पर पढ़ें