अमित कुमार सरोहा : फोटो सौजन्य फेसबुक
लंदन। भारत के अमित कुमार सरोहा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व एथलेटिक्स पैरा चैंपियनशिप के पुरुषों की क्लब थ्रो एफ 51 स्पर्धा में सोमवार को रजत पदक जीत लिया। अमित ने इससे पूर्व 2014 और 2015 में भी क्रमश: स्वर्ण और रजत अपने नाम किया था।