कड़ी सुरक्षा के बीच डेविस कप के लिए तैयार एंडी मरे

बुधवार, 25 नवंबर 2015 (14:48 IST)
घेंट (बेल्जियम)। पेरिस में हुए आतंकवादी हमलों के कारण मेजबान बेल्जियम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार से शुरू होने जा रहे डेविस कप फाइनल के लिए विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी एंडी मरे ने कमर कस ली है जिन पर अपने देश ब्रिटेन को वर्ष 1936 के बाद पहली बार चैंपियन बनाने का दारोमदार है।

पेरिस में हुए आतंकवादी हमलों में बेल्जियम मूल के नागरिकों के शामिल होने की पुष्टि होने के बाद से 27 से 29 नवंबर तक यहां बेल्जियम और ब्रिटेन के बीच खेले जाने वाले डेविस कप फाइनल को लेकर भी सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

हालांकि डर के साए में खेले जा रहे टूर्नामेंट को लेकर ब्रिटेन के नंबर एक खिलाड़ी मरे चिंतित नहीं हैं और उनका पूरा ध्यान अपनी टीम को जिताने पर लगा हुआ है।

विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी के नेतृत्व में ब्रिटिश टीम ब्रसेल्स से 55 किलोमीटर दूर घेंट पहुंच चुकी है और सुरक्षा के कड़े घेरे में है। मंगलवार को भी संदिग्ध आतंकवादियों की खोज जारी रहने के कारण यहां सुरक्षा व्यवस्था का अलग ही नजारा था और खुद मरे ने माना कि घेंट मे उन्हें इस बार काफी अलग महसूस हो रहा है।

उन्होंने कहा कि हम पहले काफी चिंतित थे लेकिन यहां पहुंचकर और होटल में आकर अब कुछ बेहतर लग रहा है। हालांकि ब्रसेल्स में स्थिति अभी भी काफी अलग सी है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें