महिला एकल में विश्व चैंपियंस पुरस्कार पाने वाली जर्मनी की केर्बर मौजूदा समय में विश्व की नंबर 1 एकल खिलाड़ी हैं। केर्बर ने इस वर्ष ऑस्ट्रेलियन और यूएस ओपन का खिताब जीता है। 28 साल की केर्बर यह पुरस्कार जीतने वाली जर्मनी की दूसरी खिलाड़ी हैं। उनसे पहले यह पुरस्कार स्टेफी ग्राफ ने 1996 में जीता था।