डेविस कप में खेलेंगे एंडी मरे

गुरुवार, 3 मार्च 2016 (21:02 IST)
लंदन। विश्व के नंबर दो खिलाड़ी एंडी मरे व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद अपनी राष्ट्रीय टीम ब्रिटेन के लिए शुक्रवार से जापान के खिलाफ डेविस कप मुकाबले में खेलने उतरेंगे।
मरे ने 79 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद ब्रिटेन को डेविस कप फाइनल में गत वर्ष बेल्जियम के खिलाफ घेंट में खिताब दिलवाया था और वे एक बार फिर अपनी डेविस कप टीम के लिए बर्मिंघम में शुक्रवार से जापान के खिलाफ पहले राउंड के मुकाबले के लिए उतरेंगे।
 
केई निशिकोरी के नेतृत्व वाली जापान की टीम को हराकर ब्रिटेन यदि जीत दर्ज करता है तो उस स्थिति में मरे ने भरोसा दिलाया है कि वे सर्बिया या कजाखिस्तान के खिलाफ होने वाले संभावित क्वार्टर फाइनल में अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए जरूर खेलने उतरेंगे। यह मुकाबला रियो ओलंपिक या विंबलडन के बीच में पड़ेगा। 
 
28 वर्षीय मरे ने कहा कि अभी स्थिति साफ नहीं है लेकिन मेरी यही योजना है। यदि सबकुछ ठीक जाता है तो मैं डेविस कप में खेलूंगा और फिर कुछ ब्रेक लेकर टोंरटो और ओलंपिक खेलूंगा और संभवत: सिनसिनाटी में नहीं ऊतरूंगा। मुझे हमेशा अपने देश के लिए खेलने में मजा आता है और जब भी मैं ब्रिटेन के लिए खेलता हूं, मैं सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेलता हूं।
 
यदि सर्बिया भी डेविस कप में पहुंचता है तो मरे को एटीपी टूर प्रतिद्वंद्वी और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के खिलाफ खेलना पड़ सकता है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें