थिएम ने की एंडी मरे की छुट्टी

रविवार, 30 अप्रैल 2017 (01:05 IST)
बार्सिलोना। ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे को शनिवार को तीन सेटों के संघर्ष में 6-2 3-6 6-4 से हराकर बार्सिलोना ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया और फाइनल में जगह बना ली। थिएम ने अपने करियर में पहली बार मरे को पराजित किया।
 
थिएम इस जीत से 1996  में थॉमस मस्टर के बाद किसी क्ले कोर्ट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले ऑस्ट्रिया के पहले खिलाड़ी बन गए। थिएम का फाइनल में नौ बार के बार्सिलोना ओपन चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल से मुकाबला होगा जिन्होंने अन्य सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के होरासियो जेबालोस को 6-3,6-4 से हराया।
 
मरे ने क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को अल्बर्ट रामोस विनालोस को कड़े संघर्ष में हराया था और सेमीफाइनल में उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। ब्रिटिश खिलाड़ी ने हालांकि दूसरा सेट बेहतर सर्विस की बदौलत जीत लिया लेकिन वे निर्णायक सेट में अपनी लय को बरकरार नहीं रख सके। मरे इससे पहले मोंटे कार्लो मास्टर्स के प्री क्वार्टर फाइनल में हारे थे। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें