दूसरी सीड रोमानिया की सिमोना हालेप, नौवीं सीड जापान के केई निशिकोरी, फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा और पांच बार की चैंपियन अमेरिका की वीनस विलियम्स ने अपने मैच जीतकर दूसरे दौर में जगह बना ली।
इस साल अपनी फॉर्म और फिटनेस से जूझ रहे मरे ने अपने पसंदीदा कोर्ट पर लौटते हुए आसान जीत हासिल की। उन्होंने कजाकिस्तान के एलेग्जेंडर बबलिक को 6-1, 6-4, 6-2 से हराया। शीर्ष वरीय मरे का अगला मुक़ाबला जर्मनी के सर्व वॉली खिलाड़ी डस्टिन ब्राउन से होगा।
दूसरी सीड हालेप ने विश्वसनीय शुरुआत करते हुए न्यूजीलैंड की मारिना एराकोविच को 6-4 6-1 से शिकस्त दी। फ्रेंच ओपन की फाइनलिस्ट हालेप ने मैच में विपक्षी खिलाड़ी की सर्विस पांच बार तोड़ी और एक घंटे 13 मिनट में मैच निपटा दिया। जापान के शीर्ष खिलाड़ी निशिकोरी ने भी शानदार शुरुआत की और पहले दौर में इटली के मार्को सेचिनातो को 6-2, 6-2, 6-0 से हरा दिया।
इस बीच दो बार के सेमीफाइनलिस्ट फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा ने आसान जीत के साथ दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। सोंगा ने ब्रिटेन के वाइल्ड कार्डधारी कैमरून नोरी को 6-3 6-2 6-2 से हराया। 12वीं सीड सोंगा पिछले वर्ष दूसरे दौर में बाहर हो गए थे लेकिन इस बार पहले दौर में उन्हें किसी तरह की चुनौती का सामना नहीं करना पड़ा। सोंगा ने एक घंटे 23 मिनट में मैच निपटा दिया। पांच बार की चैंपियन वीनस ने बेल्जियम की एलिसे मर्टेन्स 7-6 6-4 से हराया। 37 वर्षीय वीनस ने यह मुक़ाबला एक घंटे 39 मिनट में जीता। वीनस ने आखिरी बार विंबलडन में 2008 में खिताब जीता था। (वार्ता)