एंडी मरे ने कहा, फ्रेंच ओपन सितंबर में होता है तो उसमें खेलूंगा

गुरुवार, 23 अप्रैल 2020 (20:12 IST)
पेरिस। एंडी मरे ने कहा है कि अगर फ्रेंच ओपन नए कार्यक्रम के अनुसार सितंबर में आयोजित किया जाता है तो वह इसमें जरूर खेलेंगे। कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले महीने से ही टेनिस टूर्नामेंट बंद है और उसके कम से कम जुलाई के मध्य तक शुरू होने की संभावना भी नहीं है। 
 
विंबलडन को रद्द कर दिया गया है जबकि फ्रेंच ओपन के आयोजकों ने इस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट को 20 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच करवाने का फैसला किया है। इस तरह से यूएस ओपन के समाप्त होने के एक सप्ताह के बाद फ्रेंच ओपन शुरू हो जाएगा जो पहले मई में होना था। 
 
विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी मरे ने सीएनएन से कहा, ‘अगर टूर्नामेंट खेला जाता है तो मैं निश्चित तौर पर क्ले पर खेलना चाहूंगा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं इसके आयोजन को लेकर थोड़ा आशंकित हूं। मुझे लगता है कि टेनिस वापसी करने वाले सबसे आखिरी खेलों में एक होगा क्योंकि खिलाड़ियों, कोच और टीमों को दुनिया के तमाम क्षेत्रों से एक जगह इकट्ठा होना होता है।’ 
 
मरे ने कहा, ‘अगर टेनिस सितंबर तक वापसी करता है तो मुझे हैरानी होगी लेकिन देखते हैं क्या होता है।’ कूल्हे की चोट से उबर चुके मरे को पिछले महीने मियामी ओपन के जरिए वापसी करनी थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी