मरे ने शेनझेन ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार के साथ खत्म किया सत्र

शनिवार, 29 सितम्बर 2018 (18:08 IST)
बीजिंग। पूर्व विश्व नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने शेनझेन ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार के बाद बीजिंग में होने वाले चीन ओपन से नाम वापस ले लिया जिससे यह उनके सत्र का आखिरी मैच साबित हुआ।
 
 
ब्रिटेन का 31 साल का यह खिलाड़ी इस साल जनवरी में कूल्हे की सर्जरी के बाद फॉर्म और फिटनेस हासिल करने के लिए जूझ रहा है। बीबीसी सहित ब्रिटिश मीडिया में आई खबरों के मुताबिक उनका टखना भी मामूली रूप से चोटिल है। 
 
विश्व रैंकिंग में फिलहाल 311वें स्थान पर काबिज मरे ने पहले कहा था कि इस सप्ताहांत में वे चीन ओपन में खेलेंगे लेकिन शेनझेन ओपन में स्पेन के दिग्गज फर्नांडो वर्डास्को से 4-6, 4-6 से हारने के बाद उन्होंने चीन ओपन से नाम वापस ले लिया। उन्होंने इससे पहले टूर्नामेंट के अंतिम 16 मुकाबले में शीर्ष वरीयता प्राप्त डेविड गोफिन को सीधे सेटों में हराया था।
 
3 बार ग्रैंडस्लैम जीतने वाले इस खिलाड़ी ने कहा कि इस मैच में हारने से पहले मैंने 3 मैचों में जीत दर्ज की, जो मेरे लिए सकारात्मक रहा। जाहिर है कि मैं इससे अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था। मैं इन टूर्नामेंटों में अच्छा करना चाहता हूं। मुझे अभ्यास के लिए कोर्ट और जिम में ज्यादा समय देना होगा ताकि शारीरिक तौर पर और अच्छा कर सकूं। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी