लंदन। अमेरिका के सैम क्वेरी ने अंतिम दो सेटों में ऐस की झड़ी लगाते हुए विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और गत चैंपियन ब्रिटेन के एंडी मरे को बुधवार को पांच सेटों में 3-6, 6-4, 6-7, 6-1, 6-1 से हराकर बाहर कर दिया और विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बना ली।
24वीं सीड क्वेरी ने यह क्वार्टर फाइनल मुक़ाबला दो घंटे 42 मिनट में जीता। क्वेरी की मरे के खिलाफ नौ मुक़ाबलों में यह सिर्फ दूसरी जीत है लेकिन करियर की एक बड़ी जीत है।
मरे ने मैच में हालांकि 2-1 बढ़त बना ली थी लेकिन फिर वह अपने कूल्हे की चोट से परेशान नजर आए जिससे आखिरी दो सेट में कोर्ट पर उनका मूवमेंट प्रभावित हुआ।
मरे को जबरदस्त सर्विस करने वाले क्वेरी के खिलाफ आखिरी दो सेटों में परेशानी का सामना करना पड़ा जो उनकी हार का सबसे बड़ा कारण रहा। क्वेरी ने मैच में 27 ऐस मारे और मरे को धवस्त कर दिया।
क्वेरी इस शानदार जीत के साथ ही 2009 में एंडी रोडिक के बाद विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी बन गए। क्वेरी 42 प्रयासों में पहली बार किसी ग्रैंड सलेम सेमीफाइनल में पहुंचे हैं जो प्रोफेशनल युग में नया रिकॉर्ड है।
क्वेरी का सेमीफाइनल में सातवीं सीड क्रोएशिया के मारिन सिलिच से मुक़ाबला होगा जिन्होंने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में जायंट किलर लग्जम्बर्ग के जाइल्स म्युलर को तीन घंटे 29 मिनट में पांच सेटों में 3-6, 7-6, 7-5, 5-7, 6-1 से हराया।
सिलिच ने निर्णायक सेट में 5-0 की बढ़त बनाने के म्युलर का संघर्ष 6-1 की जीत के साथ समाप्त कर दिया। म्युलर ने चौथे दौर के मुक़ाबले में स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल को पांच सेटों में हराया था और लगातार दूसरा पांच सेट का मैच खेलने में उनकी ऊर्जा पांचवें सेट तक ख़त्म हो गई।
सिलिच ने इस जीत के साथ पहली बार विंबलडन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। यह ओवरऑल उनका चौथा ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल है। (वार्ता)