पहले से ज्यादा दबाव महसूस कर रही हूं : एंजेलिक केर्बर

शनिवार, 22 अक्टूबर 2016 (19:36 IST)
सिंगापुर। पिछले महीने अमेरिका की सेरेना विलियम्स को अपदस्थ कर नंबर वन महिला टेनिस  खिलाड़ी बनने वाली जर्मनी की एंजेलिक केर्बर ने कहा है कि प्रशंसकों की अपेक्षाएं अब उनसे बढ़ गई हैं और वे पहले से ज्यादा दबाव महसूस करने लगी हैं। 
केर्बर ने वर्ष का अंतिम ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम करते हुए  महिला एकल रैंकिंग में लंबे समय से नंबर वन रहने वाली सेरेना को दूसरे स्थान पर धकेल  दिया था। 
 
उन्होंने इससे पहले वर्ष की शुरुआत में सेरेना को हराकर वर्ष का अपना पहला ग्रैंडस्लैम  ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था। केर्बर पिछले 4 वर्षों से शीर्ष 10 में जगह बनाने के लिए  जद्दोजहद कर रही थीं लेकिन अंतत: उन्हें खुद की कड़ी मेहनत का परिणाम मिला और वे नंबर  वन बनने में कामयाब रहीं। 
 
केर्बर ने कहा कि मैं पिछले काफी समय से कड़ी मेहनत कर रही थी। मैं कुछ मौकों पर  दुर्भाग्यशाली भी रही थी कि मुझे अपेक्षानुरूप परिणाम नहीं मिला लेकिन इस वर्ष मैंने खुद के  खेल पर शानदार नियंत्रण रखा और पिछली गलतियों से सबक लेते हुए सुखद परिणाम हासिल  किया।
 
उन्होंने कहा कि मेरे खेल में अब पहले से ज्यादा परिपक्वता आ गई है। वर्ष की शुरुआत में  ऑस्ट्रेलियन ओपन तथा अंत यूएस ओपन के खिताब के साथ करना वाकई उत्साहजनक है।  मैंने अपने खेल में काफी सुधार किया है और नंबर वन बनने के बाद अब लोगों की अपेक्षाएं  भी मुझसे ज्यादा बढ़ गई हैं।
 
सेरेना के रविवार से यहां शुरू हो रहे डब्ल्यूटीए फाइनल्स से अपना नाम वापस ले लेने के बाद  यह सुनिश्चित हो गया है कि केर्बर वर्ष का अंत नंबर वन रहते हुए करेंगी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें