खिताब से चूके अनिर्बान लाहिड़ी

रविवार, 14 दिसंबर 2014 (20:42 IST)
चोनबरी। भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी थाईलैंड चैम्पियनशिप में खिताब और एशियाई टूर आर्डर ऑफ मेरिट ट्रॉफी से चूक गए लेकिन उन्होंने संयुक्त छठे स्थान पर रहने के साथ प्रतिष्ठित ब्रिटिश ओपन में जगह बना ली।
लाहिड़ी ने आखिरी दौर में एक ओवर 73 का स्कोर किया। उन्हें आर्डर ऑफ मेरिट खिताब के लिए शीर्ष चार में रहना था या खिताब जीतना था लेकिन वे छठे स्थान पर रहे। इससे आर्डर ऑफ मेरिट डेविड लिप्स्की को मिला जो खुद 38वें स्थान पर रहे।
 
लाहिड़ी ने हालांकि सेंट एंड्रयूज में होने वाले ब्रिटिश ओपन में जगह बना ली। वे तीसरी बार यह टूर्नामेंट खेलेंगे, जहां वे 2012 और 2014 में खेल चुके हैं।
 
इंग्लैंड के ली वेस्टवुड ने पांच अंडर 67 का स्कोर करके थाईलैंड ओपन खिताब जीता। ऑस्ट्रेलिया के मार्कस फ्रेजर और जर्मनी के मार्टिन केमेर दूसरे स्थान पर रहे।
 
भारत के गगनजीत भुल्लर संयुक्त 45वें, एसएसपी चौरसिया और चिराग कुमार संयुक्त 55वें जबकि अर्जुन अटवाल संयुक्त 65वें स्थान पर रहे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें