स्वर्ण जीतकर अनीश ने 16 बरस की निशानेबाज मनु भाकर का रिकॉर्ड तोड़ा जिसने इन्हीं खेलों में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण जीता था। क्वालीफिकेशन में अनीश ने 580 का स्कोर किया जबकि नीरज 579 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे। अनीश ने पहले चरण में 286, दूसरे में 294 स्कोर किया। नीरज ने पहले में 291 और दूसरे में 288 स्कोर किया। (भाषा)