पदक के लिए दावा करेंगी अंजू बाबी जॉर्ज

गुरुवार, 30 मार्च 2017 (08:48 IST)
नई दिल्ली। भारत की दिग्गज एथलीट अंजू बाबी जॉर्ज ने बुधवार को कहा कि 2004 के एथेंस ओलिम्पिक खेलों में ड्रग लेने वाली धोखेबाज खिलाड़ियों ने उनसे ओलंपिक की लंबी कूद का पदक छीन लिया था और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय ओलिम्पक समिति से परिणामों की जांच कराने के लिए कहने का फैसला किया है। 
 
विदित हो कि रूसी एथलीट तातयाना लेबेदेवा (स्वर्ण), इरिना सिमागिना (रजत) और तातयाना कोतोवा (कांस्य) ने महिलाओं की लंबी कूद में पहले तीन स्थान हासिल किए थे लेकिन वे एथेंस ओलिम्पक के बाद अन्य प्रतियोगिताओं में डोपिंग में नाकाम रही थीं।
 
एथेंस खेलों के 13 साल बाद 6.83 मीटर की छलांग लगाकर पांचवें स्थान पर रहने वाली अंजू अब चौथे स्थान पर रहने वाली ऑस्ट्रेलियाई ब्रानिन थाम्पसन और छठे स्थान पर रहने वाली ब्रिटेन की जेड जानसन के साथ मिलकर ओलिम्पक पदक का दावा पेश करेंगी। 
 
रूस में सरकार प्रायोजित डोपिंग के हाल के खुलासे के बाद विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की एकमात्र पदक विजेता अंजू को अपना दावा पेश करने के लिए उत्साहित किया है। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें