अंजू बॉबी ने एक संवाददाता सम्मेलन में केरल राज्य खेल परिषद के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा की। उनके साथ पैनल के 13 सदस्यों ने भी इस्तीफा दे दिया है। खेल परिषद ने बुधवार सुबह अपनी बैठक की जिसमें अंजू ने सदस्यों को अपने फैसले से अवगत कराया और फिर संवाददाता सम्मेलन में अपने फैसले की सार्वजनिक घोषणा की।
पूर्व एथलीट का आरोप है कि केरल के खेल मंत्री ईपी जयराजन ने उनका अपमान किया है। जयराजन ने अंजू पर अध्यक्ष पद के रुप में वित्तीय अनियमितताएं करने कथित रूप से आरोप लगाया था। अंजू ने संवाददाताओं से कहा कि खेल किसी पार्टी या राजनीति के दायरे से बाहर है। मुझे खुशी थी कि मुझे खेल परिषद की अध्यक्ष बनने का मौका मिला था लेकिन दुर्भाग्य से वह काम नहीं हो पाया जो मैं चाहती थी। इसलिए मैंने अपना पद छोड़ने का फैसला कर लिया है।
अंजू ने साथ ही कड़े शब्दों में कहा, 'वे खेल को मार सकते हैं लेकिन खिलाड़ियों को हराया नहीं जा सकता।' अंजू को उम्मन चांडी के नेतृत्व वाली पिछली यूडीएफ सरकार ने खेल परिषद के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया था। खेल परिषद के अन्य सदस्यों में भारतीय राष्ट्रीय हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश, वालीवॉल खिलाड़ी टॉम जोसफ और एथलीट प्रीजा श्रीधरन शामिल हैं।