मित्तल ने हाल में नई दिल्ली में हुए अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप में रजत पदक जीता था, तब विलेट स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे थे। इस भारतीय खिलाड़ी ने 6 निशानेबाजों के बीच चले फाइनल में संभावित 80 में से 75 अंक बनाए और इस प्रतियोगिता में भारत को पहला पदक भी दिलाया। विलेट ने 73 अंक बनाकर रजत पदक जीता।
अंकुर ने पूरे दिनभर अच्छा प्रदर्शन किया। वे क्वालीफिकेशन में संभावित 150 में से 138 का स्कोर बनाकर दूसरे स्थान पर रहे थे। वे चीन के यिंग क्वी को शूट ऑफ में भी 6-5 से हराने में सफल रहे थे। इन दोनों निशानेबाजों का क्वालीफाइंग में समान स्कोर था जिसके बाद दूसरे और तीसरे स्थान का फैसला शूट ऑफ के जरिए किया गया। (भाषा)