गुवाहाटी। रियो ओलंपिक में रूस के सरकार प्रायोजित डोपिंग के मसले पर दुनियाभर में मचे बवाल के बीच जहां खेलों में पारदर्शिता को लेकर लगातार बहस तेज हो गई है तो वहीं देश की डोपिंगरोधी एजेंसी (नाडा) ही इसे लेकर गंभीर दिखाई नहीं दे रही है। विडंबना यह है कि नाडा यहां चल रही राष्ट्रीय पुरुष मुक्केबाजी प्रतियोगिता और इससे पहले हरिद्वार में हुई महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप से नदारद रही।
उन्होंने कहा कि बॉक्सिंग फेडरेशन के महासचिव जय कोली ने गुवाहाटी में पुरुष चैंपियनशिप से पहले 14 नवंबर, 29 नवंबर और 7 दिसंबर को नाडा के महानिदेशक को पत्र लिखे थे और उन्हें बाद में भी टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों के सैम्पल लेने के लिए कहा था, लेकिन हमें कोई जवाब नहीं मिला और नाडा देश में मुक्केबाजी को लेकर चल रही इतनी बड़ी चैंपियनशिप से नदारद है। (वार्ता)