फाइल फोटो : राष्ट्रीय रैंकिंग चैम्पिनय अनुषा कुटुम्बले (मध्य में)
इन्दौर। मध्यप्रदेश की चैम्पियन खिलाड़ी अनुषा कुटुम्बले का चयन साउथ एशियन जूनियर टेबल टेनिस स्पर्धा में भाग लेने हेतू हुआ है। म.प्र टेबल टेनिस के महासचिव जयेश आचार्य ने बताया कि अनुषा 18 मई को श्रीलंका रवाना होंगी और 19 से 21 मई तक खेली जाने वाली स्पर्धा में 12 सदस्यीय भारतीय टीम का हिस्सा बनेगी।
अनुषा के चयन पर संगठन के आजीवन अध्यक्ष अभय छजलानी तथा चेयरमेन ओम सोनी, अध्यक्ष नरेन्द्र कौशिक, आलोक खरे,रिंकू आचार्य, प्रमोद गंगराडे़, शरद गोयल, निलेश वेद, व गौरव पटेल ने हर्ष व्यक्त कर अनुषा को शुभकामनाएं दी।