तीरंदाजी में रिकर्व पुरुष टीम ने विश्व चैंपियनशिप में जीता रजत
रविवार, 16 जून 2019 (16:46 IST)
हर्टोगेनबॉश (हॉलैंड)। भारतीय रिकर्व पुरुष तीरंदाजी टीम 14 साल के लंबे अंतराल के बाद विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची लेकिन रविवार को स्वर्ण मुकाबले में उसे चीन के हाथों 2-6 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
तरुणदीप राय, अतानु दास और प्रवीण जाधव ने इस चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के साथ ही भारत को अगले साल होने वाले टोकियो ओलंपिक खेलों के लिए 3 ओलंपिक कोटा स्थान दिला दिए थे और अब उन्होंने रजत पदक जीता।
14 वर्ष पहले भी भारतीय टीम 2005 में मैड्रिड में हुई विश्व चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंची थी और तब भी उसे रजत पदक मिला था। 2005 की टीम के सदस्यों में तरुणदीप राय, जयंत तालुकदार, रॉबिन हंसदा और गौतम सिंह शामिल थे। तरुणदीप 14 साल के बाद विश्व चैंपियनशिप में रजत जीतने वाली भारतीय टीम में भी शामिल रहे।
भारतीय तिकड़ी ने कनाडा को 5-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी और फिर क्वार्टर फाइनल में चीनी ताईपे को 6-0 से हराकर और सेमीफाइनल में मेजबान हॉलैंड को शूटऑफ में 5-4 से पराजित कर स्वर्ण पदक मुकाबले में स्थान बनाया था लेकिन फाइनल में भारतीय टीम चीन की चुनौती से पार नहीं पा सकी।
चीन ने 6-2 से स्वर्ण पदक जीत लिया। पहले सेट में स्कोर 53-53 से बराबर रहा जबकि चीन ने दूसरा सेट 58-51 से जीत लिया। तीसरा सेट 56-56 से बराबर रहा जबकि चौथा सेट चीन ने 57-52 से जीतकर मुकाबला 6-2 से अपने पक्ष में कर लिया। इससे पहले कोरिया ने मेजबान हॉलैंड को 5-3 से हराकर कांस्य पदक जीता।
रिकर्व महिला का स्वर्ण पदक चीनी ताईपे ने कोरिया को 6-2 से हराकर जीता जबकि ब्रिटेन ने चीन को 5-4 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया। वर्ष 2012 के लंदन ओलंपिक के बाद यह पहला मौका है, जब भारतीय पुरुष टीम ने ओलंपिक कोटा हासिल किया है और 14 साल बाद रजत पदक भी जीता है। भारतीय पुरुष टीम पिछले रियो ओलंपिक 2016 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी।
भारत के अलावा इस टूर्नामेंट से ऑस्ट्रेलिया, चीन, चीनी ताईपे, ब्रिटेन, कजाकिस्तान, कोरिया और हॉलैंड ने भी रिकर्व वर्ग में ओलंपिक कोटा हासिल किया।
इससे पहले भारतीय महिला कंपाउंड टीम ने शनिवार को तुर्की को हराकर कांस्य पदक जीता था जबकि वी. ज्योति सुरेखा ने व्यक्तिगत वर्ग में तुर्की की ही तीरंदाज को हराकर कांस्य पदक जीता था। भारतीय महिला टीम की वी. ज्योति सुरेखा, मुस्कान किरार और राज कौर ने तुर्की की टीम को 229-226 से हराया था। कंपाउंड महिला के व्यक्तिगत वर्ग में सुरेखा ने शूटआउट में तुर्की की यासिम बोस्टन को 10-9 से हराकर कांस्य पदक जीता।
रिकर्व महिला का स्वर्ण पदक चीनी ताईपे ने कोरिया को 6-2 से हराकर जीता जबकि ब्रिटेन ने चीन को 5-4 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया।
वर्ष 2012 के लंदन ओलंपिक के बाद यह पहला मौका है, जब भारतीय पुरुष टीम ने ओलंपिक कोटा हासिल किया है और 14 साल बाद रजत पदक भी जीता है। भारतीय पुरुष टीम पिछले रियो ओलंपिक 2016 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। भारत के अलावा इस टूर्नामेंट से ऑस्ट्रेलिया, चीन, चीनी ताईपे, ब्रिटेन, कजाकिस्तान, कोरिया और हॉलैंड ने भी रिकर्व वर्ग में ओलंपिक कोटा हासिल किया।
इससे पहले भारतीय महिला कंपाउंड टीम ने शनिवार को तुर्की को हराकर कांस्य पदक जीता था जबकि वी. ज्योति सुरेखा ने व्यक्तिगत वर्ग में तुर्की की ही तीरंदाज को हराकर कांस्य पदक जीता था। भारतीय महिला टीम की वी. ज्योति सुरेखा, मुस्कान किरार और राज कौर ने तुर्की की टीम को 229-226 से हराया था। कंपाउंड महिला के व्यक्तिगत वर्ग में सुरेखा ने शूटआउट में तुर्की की यासिम बोस्टन को 10-9 से हराकर कांस्य पदक जीता। (वार्ता)