ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना को हराकर हॉलैंड चैंपियन

मंगलवार, 27 जून 2017 (00:22 IST)
लंदन। विश्व की चौथे नंबर की टीम हॉलैंड ने ओलंपिक चैंपियन और विश्व की नंबर एक टीम अर्जेंटीना को 6-1 से ध्वस्त कर हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल का खिताब शानदार अंदाज में जीत लिया। इससे पहले इंग्लैंड ने मलेशिया को 4-1 से हराकर भारत के ओडिशा में होने वाले वर्ल्ड लीग फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।
           
यूरोपियन चैंपियन हॉलैंड ने खिताबी मुक़ाबले में अर्जेंटीना को कोई मौका नहीं दिया। वैलेन्टिन वेर्गा ने पहले क्वार्टर में दो शानदार गोल किए, जबकि थिस वान डैम, रोबर्ट केम्परमैन, मिरको प्रूजर और थिएरी ब्रिंकमैन ने एक-एक गोल किया।  
        
इससे पहले इंग्लैंड ने मलेशिया को 4-1 से हराकर भारत के ओडिशा में होने वाले वर्ल्ड लीग फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। कनाडा ने भारत को 3-2 से हराकर पांचवां स्थान हासिल किया और ओडिशा के भुवनेश्वर में 2018 में होने वाले विश्व कप में अपनी जगह पक्की कर ली।
         
टूर्नामेंट में हॉलैंड पहले, अर्जेंटीना दूसरे, इंग्लैंड तीसरे, मलेशिया चौथे, कनाडा पांचवें, भारत छठे, पाकिस्तान सांतवें, चीन आठवें, कोरिया नौवें और स्कॉटलैंड दसवें स्थान पर रहा। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें