क्या 2026 विश्व कप खेलेंगे Lionel Messi? कोच लियोनल स्कोलोनी ने दिया बड़ा बयान

WD Sports Desk

गुरुवार, 27 मार्च 2025 (16:17 IST)
अर्जेंटीना यह साबित कर रहा है कि अगर स्टार खिलाड़ी लियोनल मेस्सी (Lionel Messi) किसी भी कारण से 2026 विश्व कप (FIFA World Cup 2026) में नहीं खेलने का फैसला करते हैं तो भी वह जीत सकता है। अर्जेंटीना (Argentina) ने अगले साल होने वाले फुटबॉल विश्व कप में अपनी जगह पक्की कर ली है और अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या 37 वर्षीय मेस्सी अपने छठे टूर्नामेंट में खेलेंगे और लगातार दो विश्व कप जीतने के लिए चुनौती पेश करेंगे।
 
अर्जेंटीना के कोच लियोनल स्कोलोनी (Lionel Scaloni) ने कहा, ‘‘हम देखेंगे कि क्या होता है, अभी बहुत समय है।’’

ALSO READ: ब्राजील को करारी शिकस्त देकर अर्जेंटीना ने FIFA World Cup 2026 में जगह बनाई

उन्होंने कहा, ‘‘हमें एक बार में एक मैच पर ध्यान देना चाहिए, नहीं तो हम पूरे साल एक ही बात के बारे में बोलते रहेंगे। हमें उसे अकेला छोड़ देना चाहिए, हम देखेंगे। वह जब चाहे तब फैसला करेगा।’’
 
मंगलवार को विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने के कुछ घंटों बाद अर्जेंटीना ने ब्राजील को विश्व कप क्वालीफाइंग में अब तक की सबसे बुरी 1-4 से शिकस्त दी। अर्जेंटीना ने कुछ दिन पहले उरुग्वे को 1-0 से हराया था।
 
इन दोनों ही मैच में मेस्सी नहीं खेले थे। आठ बार के बेलोन डिओर विजेता मेस्सी जांघ की मांसपेशियों में चोट के कारण बाहर हैं।
 
कतर में 2022 विश्व कप में खिताबी जीत के दौरान अर्जेंटीना की कप्तानी करने वाले मेस्सी को चोट की चिंताओं के कारण इस सत्र में इंटर मियामी ने कई मैच से बाहर रखा है।  (भाषा) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी