इस गोल के साथ ही मैसी ने गेब्रियल बतिस्तुता के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। बतिस्तुता के 78 मैच में 54 गोल थे। टूर्नामेंट में अब मैसी के पांच गोल हो गए हैं और अब वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल के मामले में चिली के एडवर्डो वर्गास से एक गोल पीछे है। मैसी चोट के कारण टूर्नामेंट के पहले तीन मैच में नहीं खेल पाए थे।