इन 2 निशानेबाजों ने सिल्वर मेडल जीतकर पाया पेरिस ओलंपिक का टिकट

शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023 (16:31 IST)
अर्जुन बाबूता और तिलोत्तमा सेन ने शुक्रवार को एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप 2023 में पुरुष और महिला 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धाओं में रजत पदक जीतकर भारत के लिए दो और पेरिस 2024 ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है।

भारत ने अब तक निशानेबाजी में 10 ओलंपिक कोटा हासिल कर लिए हैं, जिसमें 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धाओं में प्रति जेंडर दो कोटा भी शामिल है। पुरुष एयर राइफल में रुद्राक्ष पाटिल और महिला एयर राइफल में मेहुली घोष ने पहले पेरिस 2024 कोटा प्राप्त किया था।

दक्षिण कोरिया के चांगवोन में हो रही इस चैम्पियनशिप में 24 वर्षीय अर्जुन बबुता ने 633.4 के स्कोर के साथ क्वालिफिकेशन राउंड में शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि दिव्यांश सिंह पंवार 632.3 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे। फाइनल राउंड में बबुता ने 251.2 स्कोर किया और चीन के टोक्यो 2020 के रजत पदक विजेता शेंग लिहाओ के 252.1 स्कोर से पीछे रहे।

भारत के दिव्यांश सिंह पंवार 209.6 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहे जबकि जापान के नाओया ओकाडा ने 230.6 अंक के साथ कांस्य पदक जीता। हृदय हजारिका 626.7 अंक के साथ क्वालीफाइंग राउंड में 21वें स्थान पर रहे। अर्जुन बबुता, दिव्यांश सिंह पंवार और हृदय हजारिका की तिकड़ी ने 1892.4 के संयुक्त स्कोर के साथ, पुरुष टीम 10 मीटर एयर राइफल कैटेगरी में चीन को हराकर पोडियम पर शीर्ष स्थान हासिल करते हुए स्वर्ण पदक जीता।रविशंकर कार्तिक (631.5) और रुद्राक्ष पाटिल (630.8) भी क्वालीफाइंग राउंड में शीर्ष आठ में रहे, लेकिन फाइनल में शामिल नहीं हो सके क्योंकि दोनों केवल रैंकिंग अंक (आरपीओ) के लिए निशानेबाजी कर रहे थे।

Arjun Babuta won the  and a Paris 2024 Olympics quota for India after scoring 251.2 in the Men's 10m Air Rifle event.

 The 15-year-old Tilotama Sen won a quota for India after winning  in the Women's 10m Air Rifle event with a… pic.twitter.com/fZFskQ7VfF

— Sportwalk Media (@sportwalkmedia) October 27, 2023
महिला 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में 15 वर्षीय तिलोत्तमा सेन ने 630.5 का स्कोर करके क्वालीफाइंग में छठा स्थान हासिल किया और फाइनल में 252.3 का स्कोर बनाकर रजत पदक अपने नाम किया।दक्षिण कोरिया की यूंजी क्वोन ने 252.4 के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि तिलोत्तमा की हमवतन रमिता, जिन्होंने क्वालीफाइंग में 629.5 का स्कोर किया, ने 230.6 के साथ कांस्य पदक जीता।

एलावेनिल वलारिवान ने क्वालीफाइंग में 631.5 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि भारत की नैन्सी 630.3 अंक के साथ सातवें स्थान पर रहीं। दोनों केवल रैंकिंग अंक (RPO) के लिए निशानेबाजी कर रहे थे।श्रीयंका सदांगी, जो क्वालीफाइंग राउंड में 626.2 के साथ 26वें स्थान पर रहीं, तिलोत्तमा और रमिता के साथ कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय महिला 10 मीटर एयर राइफल टीम का हिस्सा थीं। तीनों ने संयुक्त रूप से 1886.2 का स्कोर हासिल किया और चीन और सिंगापुर के बाद तीसरे स्थान पर रहीं।

इस बीच, एशियाई खेलों 2023 के रजत पदक विजेता अनंतजीत सिंह नरुका और दर्शना राठौड़ की भारतीय जोड़ी ने कुवैत को 40-37 से हराकर मिश्रित टीम स्कीट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।कुवैत ने क्वालिफिकेशन राउंड में 140 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था जबकि भारत ने शूट-ऑफ में कोरिया और कतर को हराकर स्वर्ण पदक मैच में जगह बनाई थी।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी