नीरज ने नदीम को दिया अपने नाम पर हो रहे टूर्नामेंट में भारत आने का बुलावा

WD Sports Desk

सोमवार, 21 अप्रैल 2025 (16:17 IST)
पेरिस ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता पाकिस्तान के अरशद नदीम को नीरज चोपड़ा क्लासिक भाला फेंक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।

ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में नदीम को प्रतियोगिता में आमंत्रित किये जाने की पुष्टि करते हुए कहा, “हमने पेरिस ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता पाकिस्तान के अरशद नदीम को भी आमंत्रित किया है, लेकिन अभी तक उनकी ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है।”

 "We’ve spoken to Arshad Nadeem, but nothing has been confirmed yet. He’s in discussion with his coach. We’ll confirm it for you soon," said Neeraj Chopra.

At last year's Paris Olympics, Neeraj Chopra won the silver medal with a throw of 89.45m, while Arshad Nadeem clinched… pic.twitter.com/jNsSkzVIgV

— nnis Sports (@nnis_sports) April 21, 2025
बेंगलुरु में होने वाली इस प्रतियोगिता में दुनिया भर के कई शीर्ष भाला फेंक एथलीटों ग्रेनाडा के मौजूदा विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स, केन्या के पूर्व विश्व चैंपियन जूलियस येगो और अमेरिकी चैंपियन कर्टिस थॉम्पसन ने शामिल होने की पुष्टि की हैं।

नीरज ने कहा, “हम दुनिया भर के कुछ बेहतरीन भाला फेंक एथलीटों का स्वागत करने को लेकर रोमांचित हैं। एंडरसन पीटर्स, जूलियस येगो और कर्टिस थॉम्पसन की मौजूदगी निश्चित रूप से यह प्रतिस्पर्धा का स्तर बढ़ायेगी और युवा भारतीय भाला फेंक खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।”

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी